Thursday 18 June 2015

25 जीत से ज्यादा 3 हार: यादगार

आज मीरपुर में इंडिया-बांग्लादेश वनडे सीरीज का पहला मैच स्टार्ट हो चूका है. बांग्लादेशी क्रिकेट फैन्स इसे 'बदले की सीरीज' जैसे देख रहे हैं. मार्च में हुए वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैच में रोहित शर्मा- नो बॉल  विवाद को लेकर बांग्लादेश में काफी हंगामा हुआ था. बांग्लादेशी ICC प्रेसिडेंट मुस्तफा कमाल ने इस्तीफा भी दे दिया था. दोनों टीमों ने अबतक 29 वनडे मैच खेले हैं. जिसमे 25 इंडिया और 3 बांग्लादेश ने जीते हैं.
इंडिया ने जितने भी मैच बांग्लादेश से जीते हैं, वो भले ही किसी को याद ना हो लेकिन जो 3 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं वो इंडियन क्रिकेट फैन्स को हमेशा याद रहने वाले हैं.
आगे देखते हैं क्या हुआ था उन 3 मैचों में और कैसे टीम इंडिया हारी थी.

1 2004 में वैसे ही इंडियन टीम का परफॉरमेंस कुछ खास नहीं रहा था. इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी और नैटवेस्ट सीरीज हारने के बाद इंडिया दिसम्बर में बांग्लादेश टूर पर गई थी. पहला वनडे इंडिया ने 15 रन से जीत लिया. ढाका में हुए दूसरे वनडे में पहले बैटिंग करते बांग्लादेश ने आफ़ताब अहमद के 67(98) और मशरफे मुर्तजा के 31(39) नॉटआउट की हेल्प से 50 ओवर में 229/9 का स्कोर बनाया. जवाब में टीम इंडिया एक बॉल पहले ही 214 पर आलआउट हो गयी. कप्तान सौरव गांगुली 22(42) के साथ ओपनिंग करने आये वीरेंदर सहवाग 0 बनाकर फर्स्ट ओवर में ही आउट हो गए. युवराज सिंह 4(8) भी चौथे ओवर में ही वापस हो गए. एस. श्रीराम 57(91) और मो. कैफ 49(56) ने थोड़ी कोशिश की लेकिन, ’फार्च्यून फेवर्स द ब्रेव’. मशरफे मुर्तजा की शानदार बोलिंग (9-2-36-2) के आगे सब ख़त्म.. बांग्लादेश की यह इंडिया के खिलाफ पहली जीत थी.
2  आईसीसी वर्ल्ड कप 2007. कौन सा ऐसा इंडियन क्रिकेट फैन होगा जो वेस्टइंडीज में खेले गए इस वर्ल्ड कप को भूल सकता है..!! राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश से हार गयी. सौरव गांगुली के 129 बॉल्स में 66 और युवराज सिंह के 47(58) रनों से टीम ने 49.3 ओवर में टोटल 191 रन बनाए. बांग्लादेश ने 49वें ओवर में 5 विकेट पर ही 192 रन बनाकर ये मैच जीत लिया. इसके बाद शुरू हुआ 'If's & But's' का सिलसिला.
सुपर 8 में पहुँचने के लिए इंडिया को बरमूडा और श्रीलंका दोनों से ही, बेहतर रन रेट से जीतना था. इसके बाद भी प्रेयर करनी थी कि बरमूडा बांग्लादेश को हरा दे. लेकिन ऐट द एंड.. ना इंडिया श्रीलंका से जीत सकी और बरमूडा तो..
उधर पकिस्तान भी अपने ग्रुप मैच में ही आयरलैंड से हारने की वजह से बाहर हो गया. इन दोनों टीमों के बाहर हो जाने से ICC और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड बहुत नुकसान भी हुआ.

3 एशिया कप 2012 का चौथा मैच.
इंडिया वर्सेज बांग्लादेश
तारीख: 16 मार्च 2012.
वेन्यू: मीरपुर, बांग्लादेश
सचिन तेंदुलकर की 100th सेंचुरी. सचिन के एक एक रन पर मिठाईयां बांटने वाले उनके फैन्स की ख़ुशी सातवें आसमान पर थी. लेकिन 290 के टारगेट को चेज करते हुए बांग्लादेश ने 5 विकेट पर ही 293 रन बनाकर मैच जीत लिया. तमीम इकबाल 70 (99), जुहुरुल इस्लाम 53(68), नासिर होसैन 54(58) के बाद शाकीब अल हसन के 49(31) और कप्तान मुशफिकर रहीम के नॉटआउट 46 (25) ने इंडियन क्रिकेट फैन्स का दिल तोड़ दिया.

सभी फोटो सोर्स: ईएसपीएन क्रिकइंफो/ आईबीएन लाइव

No comments:

Post a Comment